श्री राम
आज दिनांक २.२.२४ को प्रदत्त विषय ' श्री राम,' पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति:-
श्री राम :+
--------------------------------------------
सजा दो घर को मन्दिर सा,प्रभु श्री राम आते हैं,
बना लो अल्पना सुन्दर ,बना § लो अल्पना सुन्दर,
मेरे प्रभु राम आते हैं।सजा दो घर को मन्दिर सा.....
सजा है थाल पूजन का, चरण वन्दन करूं तेरा
लगा तेरे भाल पर चन्दन,कमल आसन बिछा तेरा ।
हृदय से नाम जप कर के आस तुमसे लगाते हैं,
सजा दो घर को मन्दिर सा,प्रभु श्री राम आते हैं।
तुम्ही हो आस जीवन की,तुम्हीं मेरा सहारा हो,
उतारती डूबती नय्या का तुम ही तो सहारा हो।
अंधेरे काले जीवन को,अंधेरे ऽऽ काले जीवन को
ज्योतिर्मय तुम बनाते हो।
सजा दो घर को मन्दिर सा............
यही चाहत है एक मेरी प्रभु कुछ ऐंसा कर देना,
प्रभु आ कर मेरे घर पर दरश अपने दिखा देना ।
स्वागत को तुम्हारे हम घर मे खुश्बू बसाते हैं
सजा दो घर को मन्दिर सा प्रभु श्री राम आते हैं।
आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़
नंदिता राय
12-Feb-2024 05:30 PM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
03-Feb-2024 09:16 PM
👏👌
Reply
Punam verma
03-Feb-2024 09:07 AM
Very nice👍
Reply